Toptube Video Search Engine



Title:Karnal Live Video Sadhvi Deva Thakur Ne Court Me Kiya Surrender Police Ne Kiya Arrest Sadhvi Live
Duration:03:54
Viewed:279,666
Published:18-11-2016
Source:Youtube

Karnal Live Video Sadhvi Deva Thakur Ne Court Me Kiya Surrender Police Ne Kiya Arrest Sadhvi Live - करनाल साध्वी देवा ठाकुर को करनाल पुलिस ने लिया 5 दिन के पुलिस रिमांड पर ,आज दुपहर बाद साध्वी ने करनाल कोर्ट में किया सरेंडर ,शादी में साध्वी और निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा गोलियां चलाने का मामला ,एक महिला की मौत व 3 घायल हुए थे इस गोलीबारी मामले में ,3 दिनों से फरार चल रही थी साध्वी देवा ठाकुर ! साध्वी के सरेंडर करने के बाद करनाल पुलिस ने कड़े सुरक्षा घेरे में साध्वी को किया कोर्ट में पेश ! साध्वी ने अपने आप को बताया निर्दोष - करनाल साध्वी देवा ठाकुर ने किया कोर्ट में सरेंडर ,तीन दिन तक पुलिस ढूंढती रही साध्वी को - आखिर कार चार दिनों की आँख मिचोली के बाद करनाल पुलिस की नाकामी का पर्दा हट गया और आज साध्वी देवा ठाकुर ने खुद अदालत में सरेंडर कर दिया जब की साध्वी के साथ शादी में गोलियां चलाने वाले उसके सभी निजी सुरक्षा कर्मी अभी फरार है ! अदालत ने आज पुलिस के 7 दिनों के रिमांड मांगने पर पांच दिन का रिमांड दिया !गौरतलब है की करनाल पुलिस ने तीन दिन तक कई जिलों और राज्यो की ख़ाक छानी पर खाली हाथ रही आज दुपहर बाद खुद साध्वी ने अदालत में सरेंडर कर दिया और अदालत में ब्यान दिया की यह सब एक षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाया जा रहा है मैं अभी बीमार हूं अनफिट हूं ! साध्वी के सरेंडर करने के बाद अदालत ने करनाल पुलिस को बुलाया और करनाल पुलिस ने साध्वी को कड़े सुरक्षा घेरे में लेकर क़ानूनी जांच व् कार्यवाही शुरू कर दी इस दौरान साध्वी के चेहरे की हवाइयां उडी हुई थी और आज साध्वी भगवा कपड़ो में नहीं सादा सूट पहन कर आई थी ! पुलिस ने जरुरी कागजात पुरे करने के बाद दोबारा साध्वी को अदालत में पेश किया था जिस के बाद साध्वी को 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया ! अब पुलिस रिमांड के दौरान सभी हथियार बरामद करेगी और साध्वी के साथ गोलियां चलाने वाले अन्य धारियों साध्वी के निजी सुरक्षा कर्मियों को भी गिरफ्तार करेंगी ! साध्वी देवा ठाकुर ने कोर्ट में पुलिस के सुरक्षा घेरे में आने के बाद रिमांड पर जाते हुए मिडिया से बातचीत में कहाँ की मैं इसमें बिलकुल निर्दोष हूं इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है , मैं बीमार हू इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है मै अनफिट हू एक षड़यंत्र के तहत मुझे फंसाया जा रहा है , मुझे मेडिकल की बहुत ज्यादा जरूरत है ,हमने कोई गोलियां नहीं चलाई हमें दुःख है की उस फंक्शन में एक महिला की मौत हुई ! साध्वी पक्ष वकील कैलाश चौहान ने बताया की आज साध्वी देवा ने सरेंडर किया है वह बिलकुल निर्दोष है उन्होंने कानून में विस्वाश रखते हुए यह आज खुद पेश हुई है इनकी दोनों गाड़ियां पुलिस पहले ही रिकवर कर चुकी है !



SHARE TO YOUR FRIENDS


Download Server 1


DOWNLOAD MP4

Download Server 2


DOWNLOAD MP4

Alternative Download :