Toptube Video Search Engine



Title:Demand of new Buddhaland State By Purvanchal Sena Dhirendra Pratap
Duration:06:18
Viewed:1,671
Published:07-01-2019
Source:Youtube

अलग राज्य "बुद्धालैंड" के लिए पूर्वांचल सेना का विराट प्रदर्शन Demand for the new state " Buddhaland " 1-01-19 बुद्धालैंड प्रदेश के लिए 27 जिलो के प्रतिनिधियों के साथ पूर्वांचल सेना ने पदयात्रा निकाला पूर्वी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों को अलग कर भारत मे 31वे राज्य बुद्धालैंड की स्थापना के लिए पूर्वांचल सेना द्वारा आज 1 जनवरी को विशाल पैदल मार्च निकल गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुद्धालैंड में आने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के 27 जिलो के प्रतिनिधियों सहित हजारों कि संख्या में आज सुबह से नॉरमल ग्राउंड में एकत्र हुए पूर्वांचल सैनिको ने दोपहर 12:00 बजे से बुद्धालैंड प्रदेश के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी के साथ पदयात्रा निकाली । नार्मल ग्राउंड से निकलकर यह पदयात्रा बेतियाहाता, शाश्त्री चौक, अम्बेडकर चौक पहुची जहा एक्टर प्रतिनिधियों ने भीमा कोरेगावा के शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया, आंबेडकर चौक, गणेश चौक व कक्त्रेट चौक से होते हुए नगर निगम में जाकर ठहरा जहा 27 जिलो के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री को संबोधित बुद्धालैंड प्रदेश का मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को सौपा गया I उल्लेखनीय है की वर्ष 2006 में गठित पूर्वांचल सेना द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों को पूर्वांचल के नाम से अलग राज्य बनाने का आंदोलन शुरू किया गया था , वर्ष 2014 में पूर्वांच सेना की केंद्रीय कमेटी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में तथागत बुद्ध की थातियों की विशाल श्रृंखला और बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिकता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से को पूर्वांचल के बजाए "बुद्धालैंड" के नाम से अलग राज्य बनाने का आंदोनल शुरू किया है । इस अवसर पर पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि २२ करोड़ की भारी भरकंम्प आबादी वाले इस प्रदेश में छोटे राज्यों के निर्माण के बिना विकास धरातल पर नहीं उतर सकता, बल्कि मुख्यालयों से दुरी और संसाधनों के केन्द्रीकरण के कारण यह क्षेत्र स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार की मूलभूत सुविधाओ से बुत दूर हो गया है I पूर्वांचल सेना ने बुद्धालैंड अलग राज्य के लिए आर पर का आन्दोलन छेड़ने का मन बनाया है जिसके तहत पिछले वर्ष 1 जनवरी 2018 को बुद्धालैंड के लिए प्रदर्शन से शुरुआत किया गया था, आज उस आगाज के 1 वर्ष पूरा होने के बाद 27 जिलो के प्रतिनिधियों के साथ पदयात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकारों से यथाशीघ्र उत्तर प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे है I उन्होंने कहा की नताओ और राजनीतिक पार्टियों अलग राज्य के गठन को मुद्दा नही बनाकर 8 करोड़ पूर्वांचलवासियों का अपमान कर रहे है , लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बुद्धालैंड को मुद्दा बनाने के लिए मजबूर जकर दिया जायेगा I पदयात्रा का नेत्रत्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वाल्मीकि, प्रवक्ता सोनू सिद्धार्थ्व अमित सिंघानिया ने संयुक्त रूप से किया I इस अवसर पर भंगी करम दास ( प्रभारी वाराणसी मंडल) , अमित सिंह गौतम (देवरिया ), केशव भारती (कुशीनगर ), चंद्रेश सिंह (आजमगढ़), अविनाश भारती (महाराजंज), गोविन्द मौर्या (संत कबीर नगर ) सार के तिलक ( इलाहबाद), हरिलाल सिंह (गाजीपुर), शाह आलम ( फ़ैजाबाद), ब्रिजेश राज यादव (बलरामपुर) रिषभ राव उर्फ़ कमलेश (माऊ), राजकुमारी बौदध (ससिद्धार्थ नगर) विनोद कुमार (संत रविदास नगर) रविन्द्र कुमार, राजकुमार , प्रदीप बौदध, सोनू भारती, संध्या निषाद, संजय यादव, हितेश सिंह सैथवॉर, डा. दुर्गा प्रसाद यादव, अखंड मित्रा, प्रियंका कुमारी राम सिंह, तारिक आलम, अयोद्ध्या प्रदास, एडवोकेट दिनेश निषाद, प्रिंस कुमार, चन्दन गुप्ता, राकेश सिंह, रजा सिंह, विश्वविजय कपूर, रणविजय कपूर, सुनील चौहान, पार्षद अशोक यादव,प्रणय श्रीवास्तव, विपिन कुमार, सुधीर मोदनवाल, राधेश्याम निशान, समेत हजारो की संख्या में पूर्वांचल सैनिक व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे । भवदीय सुरेन्द्र वाल्मीकि जिलाध्यक्ष पूर्वांचल सेना कार्यालय : 628-H, बेतियाहाता, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, 273001 मो०- 8960043920, 9415503793 purvanchal sena dhirendra pratap bhima koregaon baba sahaeb BR ambedkar Purvanchal niyuddha academy



SHARE TO YOUR FRIENDS


Download Server 1


DOWNLOAD MP4

Download Server 2


DOWNLOAD MP4

Alternative Download :