हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव खरौली का रहने वाला एक लड़का विक्रम गुर्जर भारतीय फौज में भर्ती होना चाहता था और गांव के अखाड़े से जुड़ गया। यहीं से उसकी जिंदगी में ऐसा बदलाव आया कि वह राजस्थान और हरियाणा के टॉप गैंगस्टर में शामिल हो गया। सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का भी ईनाम घोषित किया था। एक पहलवान के गैंगस्टर बनने का पूरा सफर।