Toptube Video Search Engine



Title:Hoonkar Gyanvapi: Supreme Court में सुनवाई के बाद Rubika Liyaquat Varanasi से LIVE | Kashi
Duration:49:57
Viewed:50,639
Published:20-05-2022
Source:Youtube

#Gyanvapi #SupremeCourt #RubikaLiyaquat #HindiNews #ABPNews #LatestNews Gyanvapi LIVE: Supreme Court में सुनवाई के बाद Rubika Liyaquat Varanasi से LIVE | Hoonkar | Kashi ज्ञानवापी की लड़ाई, काशी के कोर्ट में सुनवाई! Supreme Court Hearing On Gyanvapi Masjid: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जहां ‘शिवलिंग’ मिलने की बात कही गई है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए इसे वाराणसी जिला कोर्ट को भेज दिया है. अब मुकदमे से जुड़े सभी मामले जिला जज ही देखेंगे. आठ हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को 8 हफ्ते का अंतरिम आदेश जारी किया था. आज सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम निर्देश दे सकते हैं कि निचली अदालत प्रतिवादी के आवेदन का निपटारा करे. तब तक हमारा अंतरिम आदेश जारी रहे और तीसरी बात हम यह कहना चाहते हैं कि मामले की जटिलता को देखते हुए इसे जिला जज को भेजा जाए. मुस्लिम पक्ष चाह रहा है कि सुप्रीम कोर्ट निचली अदालत के सारे फैसले खारिज कर दे. सुनवाई के दौरान हिन्दू-मुस्लिम पक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. आज सुनवाई के दौरान क्या बहस हुई, और किसने क्या कहा? यहां पढ़िए वरिष्ठ वकील सी एस वैद्यनाथन- मैं निचली अदालत के एक याचिकाकर्ता के लिए पेश हुआ हूं. जज- इस अंतरिम व्यवस्था से सभी पक्षों के हित सुरक्षित रहेंगे. वैद्यनाथन- अब स्थितियां बदल चुकी हैं. रिपोर्ट आ चुकी है. जज- इसलिए हम जिला जज को मामला भेजना चाहते हैं. उनको 25 साल का अनुभव है. जज- हम आदेश नहीं देंगे कि जिला जज किस तरह काम करें. वैद्यनाथन- पहले उन्हें रिपोर्ट देखने को कहा जाए. फिर प्रतिवादी के आवेदन पर सुनवाई करें. हुजेफा अहमदी (मुस्लिन पक्ष के वकील)- अब तक सभी आदेश कानून के विरुद्ध हैं. उन्हें निरस्त किया जाना चाहिए. जज- हम आपकी बात समझ गए. आप पहले अपने आवेदन पर सुनवाई चाहते हैं. जज- हमने अभी तक जो आदेश दिया है, उससे मामले में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है. वैद्यनाथन- सुप्रीम कोर्ट जिला जज को इसका निर्देश न दे कि प्रतिवादी का आवेदन पहले सुनें. जज- आप दोनों अपनी बात जिला जज के सामने रखें. अहमदी- इस तरह के मामले समाज में अव्यवस्था फैला सकते हैं. सर्वे कमीशन बनना ही नहीं चाहिए था, मुझे अपनी बात रखने दीजिए. अहमदी- सैकड़ों सालों से जो स्थिति थी, वह बदल दी गई है. अगर आप यथस्थिति का आदेश देते हैं तो यह दूसरे पक्ष की सफलता होगी. सर्वे से पहले वाली स्थिति बहाल की जाए. जज- हमारे पास आज समय की कमी है. जस्टिस सूर्यकांत- अगर आपका आर्डर जिला जज मंजूर कर लेते हैं, तो पहले आए सभी आदेश खुद ही रद्द हो जाएंगे. अहमदी- इस मामले का दूरगामी असर होगा. इसलिए मैं आज ही आदेश की मांग कर रहा हूं. अहमदी- इसे सिर्फ एक मुकदमे की तरह मत देखिए. ऐसे कई मामले देश में हैं. जस्टिस चंद्रचूड़- आप कह रहे हैं कि कमीशन बनना ही नहीं चाहिए था. अहमदी- मैं कह रहा हूं कि मुकदमा सुना ही नहीं जाना चाहिए था. Breaking News, gyanvapi supreme court news update, gyanvapi mosque case live updates, gyanvapi mosque row live, allahabad hc, divine origin, interim order on shivling, gyanvapi supreme court judgement, SC on Gyanvapi mosque case ,shivling area, sc gyanvapi mosque case, district judge in varanasi, selective leaks Commission report, anjuman intezamia masajid committee, videographic survey, SC to transfer Gyanvapi case , District Judge in Varanasi, Varanasi district, gyanvapi mosque complex, gyanvapi masjid survey Live, religious observances, commission report, ABP News is a news hub which provides you with comprehensive up-to-date news coverage from all over India and World. Get the latest top stories, current affairs, sports, business, entertainment, politics, astrology, spirituality, and many more here only on ABP News. ABP News is a popular Hindi News Channel that made its debut as STAR News in March 2004 and was re-branded to ABP News from 1st June 2012. The vision of the channel is 'Aapko Rakhe Aagey' -the promise of keeping each individual ahead and informed. ABP News is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting with insightful analysis of news and current affairs. ABP News maintains the repute of being a people's channel. Its cutting-edge formats, state-of-the-art newsrooms command the attention of 48 million Indians weekly. Watch Live on https://www.abplive.com/live-tv ABP Hindi: https://www.abplive.com/ ABP English: https://news.abplive.com/ Social Media Handles: Instagram: https://www.instagram.com/abpnewstv/?... Facebook ABP News (English): https://www.facebook.com/abplive/?ref... Facebook: https://www.facebook.com/abpnews/ Twitter: https://twitter.com/abpnews



SHARE TO YOUR FRIENDS


Download Server 1


DOWNLOAD MP4

Download Server 2


DOWNLOAD MP4

Alternative Download :