Toptube Video Search Engine



Title:Reservation : What & Why? : Concept Talk by Dr. Vikas Divyakirti
Duration:02:27:09
Viewed:13,303,520
Published:31-03-2021
Source:Youtube

प्रिय व्यूअर्स, कॉन्सेप्ट टॉक की इस कड़ी में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति 'आरक्षण : क्या और क्यों' विषय पर चर्चा कर रहे हैं। आरक्षण एक ऐसा विषय है जिसके बारे में एक निष्कर्षनुमा राय हम सबके पास होती ही है। आमतौर पर यह निष्कर्ष इसी बात से निर्धारित हो जाता है कि हमें आरक्षण का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं। और फिर अपने निष्कर्ष को सही साबित करने के लिये हम ऐसी तमाम बातों पर भरोसा कर लेते हैं जो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं होती हैं। इसलिये आवश्यक है कि हम इस विषय को पूरी गंभीरता से समझें, इसकी सैद्धांतिकी से परिचित हों, इससे जुड़ी एक-एक बारीकी को जानें तथा आग्रह -पूर्वाग्रह से इतर तथ्यों और तर्कों से अवगत हों ताकि इस महत्त्वपूर्ण विषय को लेकर हमारी समझ दुरुस्त हो सके। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की यह चर्चा इसमें आपकी मदद करेगी। आप क्रमशः इस विषय से जुड़े सभी पक्षों से अवगत हो सकेंगे। कॉन्सेप्ट टॉक सीरीज़ के मूल में भी यही है कि देश के चर्चित मुद्दों पर एक तार्किक हस्तक्षेप किया जाए। इसमें डॉ. विकास आरक्षण से जुड़े मूलभूत बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा के माध्यम से आप यह जान पाएंगे कि आरक्षण क्या है और इसे लेकर क्यों इतना विवाद है। इसके अतिरिक्त आरक्षण को लेकर एक संतुलित दृष्टिकोण क्या हो सकता है, इस विवाद के विभिन्न आयाम क्या हैं, यह समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है या फिर समानता के अधिकार से सुसंगत है, जैसे विवाद को भी आप समझ सकेंगे। साथ ही आरक्षण और योग्यता का प्रश्न, सामाजिक न्याय और सकारात्मक कार्रवाई की संकल्पना तथा अन्य देशों में इस प्रकार की पहलों के बारे में भी आप जान सकेंगे। सबसे बढ़कर आरक्षण का पक्ष और विपक्ष किन तर्कों से निर्मित होता है और इस संबंध में उचित नीति क्या होनी चाहिये, इससे भी आप परिचित हो सकेंगे। कुल मिलाकर कहने का भाव यह है कि इस चर्चा के माध्यम से आरक्षण को लेकर आपकी एक ठोस समझ विकसित हो सकेगी।



SHARE TO YOUR FRIENDS


Download Server 1


DOWNLOAD MP4

Download Server 2


DOWNLOAD MP4

Alternative Download :