फिल्म प्रेमियों के लिए अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में अभिनय करते हुए उन्हें अब आधी सदी से ज़्यादा का समय गुज़र चुका है। इस लम्बे अरसे में उन्होंने फिल्म दर्शकों की कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है, फिल्म व्यवसाय में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं और कलाकारों के जीवन में वो हर रोज़ नए उदाहरण पेश करके उन्हें नई स्फूर्ति और ऊर्जा से भरते हैं। फिल्मों में अभिनय के अलावा अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्माण भी किया है और फिल्म जगत को आशाओं उमंगों से भरते हुए उसे गतिमान रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम सभी जानते हैं कि भारत हर साल दुनिया का सर्वाधिक फ़िल्में प्रोड्यूस करनेवाला देश है और मुम्बई में बननेवाली हिंदी फिल्मों पर नागरिकों की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए भी निर्भर रहती है।
विशेष में बात करेंगे महानायक अमिताभ बच्चन की। अपना समूचा जीवन फिल्मों को समर्पित करनेवाले अमिताभ बच्चन को फिल्मों में उनके योगदान के लिए फिल्मों के महासम्मान यानी 2018 के 'दादा साहब फाल्के सम्मान' के लिए चुना गया है।
Anchor – Syed Mohammad Irfan
Producer - Ritu Kumar, Rajeev Kumar, Abhilasha Pathak
Production – Asmita Mishra, Mihir Pandey
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Daleep Kumar, Mukhtar Ali, Deepak Saluja, Saif